भोपाल: 26 मई 2024 को पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल में संपन्न जिला तैराकी प्रतियोगिता में एक्रोबेट स्पोर्ट्स क्लब पुरषोत्तम गौर स्विमिंग पूल के तैराकों के शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 स्वर्ण, 36 रजत और 26 कांस्य सहित कुल 86 पदक जीते। सभी पदक विजेताओं व प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
सभी खिलाडी मुख्य कोच जोगिन्दर प्रसाद के मार्गदर्शन में तैराकी की बारीकियां सीख रहे है। खिलाडियों के इस उपलब्धि पर तरण पुष्कर के संचालक डॉ संतोष कटियार, प्रतिक कटियार, प्रबंधक बृजभान धाकड़ एवं अभिभावकों कीओर से बधाई व् आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाये दी है।