भोपाल: प्रथम केप कप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज यशराज ओर अरबाज की शानदार बल्लेबाजी और हर्ष सेन की घातक गेंदबाजी की मदद से मयंक क्रिकेट अकादमी ने अंकुर अकादमी को भारी रनों के अंतर से हराकर टूर्नामेंट के अगले दोर में प्रवेश किया।
नवनिर्मित पठान अकादमी मैदान पर पहला मैच खेला गया। जिसमें अंकुर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया एक समय उसका यह फैसला सही साबित हो दिख रहा था जब अंकुर अकादमी के गेंदबाजों ने मयंक के 60 रन पर पांच विकेट गिरा दिए थे, लेकिन उसके बाद यशराज और अरबाज की शानदार बल्लेबाजी की मदद से मयंक का स्कोर 50 ओवरों में 273 रन पहुंच गया था। यशराज ने शानदार नाबाद 95 रन और अरबाज ने 67 रनों का योगदान दिया। अंकुर अकादमी की ओर से मल्हार त्रिपाठी ने तीन विकेट और शांतनु खरे ने दो विकेट लिए।स्लो ओवर रेट के कारण प्राप्त 15 रन अतिरिक्त प्राप्त हुए।
273 रनों का पीछा करने उतरी अंकुर अकादमी हर्ष सेन और अथर्व की शानदार गेंदबाजी में उलझ गई और पूरी टीम मात्र 32.4 गेंद पर 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। अंकुर की ओर से युवराज राजपूत ने सर्वाधिक 25 रनों का योगदान दिया। मयंक अकादमी की तरफ से हर्ष सेन ने 5 ओवर में पांच रन देकर चार विकेट लिए और वही अथर्व ने 10 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट झटके। मयंक के यशराज को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच बीडीसीए के जॉइंट सेक्रेटरी शांति कुमार जैन ने प्रदान किया ।