भोपाल: प्रथम कैप कप टूर्नामेंट में आज खेले गए मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान ने अकीरा क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मैच में 52 रनों से पराजित किया।
पठान अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में मात्र 119 रनों पर सिमट गई जिसमें उसके तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। उनकी ओर से प्रदीप ने 25,शाहिद ने 21 व धीरज ने 16 रनों का योगदान दिया। अकीरा क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने तीन और आयुष्मान ने दो विकेट लिए।
120 रनों का पीछा करने उतरी अकीरा की टीम कैप अकादमी की गेंदबाजी के आगे मात्र 67 रनों पर ऑल आउट हो गई।अकीरा अकादमी की ओर से मानस ने 24 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंको का अकडा भी नहीं छू सका। कैप अकादमी की ओर से धीरज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में नौ रन देकर चार विकेट लिए। गौरांग और वेद को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। धीरज को उनके दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैच के पूर्व आज टूर्नामेंट और क्रिकेट अकादमी ऑफ पठान्स के नए मैदान का उद्घाटन हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मनोहर मीणा कोलार मंडल अध्यक्ष, सुशील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष बीडीसीए , सी एस धाकड़ कोषाध्यक्ष बीडीसीए और सीनियर क्रिकेटर शैलेश शुक्ला और अन्य गण्यमन नागरिक उपस्थित रहे।कल का मैच अंकुर अकादमी और अरेरा अकादमी के मध्य खेला जाएगा।