नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन किस तरह की होगी इसके बारे में सभी बात कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंबदाज इरफान पठान का मानना है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में अधिक गेंदबाजी विकल्प होने चाहिए क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की तिकड़ी गेंदबाजी नहीं करती और इससे टीम की स्थिति खराब हो जाती है।
यशस्वी को प्लेइंग इलेवन में मिलनी चाहिए जगह
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टीम की प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को शामिल करने का समर्थन किया और उनका मानना है कि यशस्वी बल्लेबाजी तो करते ही हैं वो जरूरत पड़ने पर आपके लिए एक-दो ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस टीम का चयन किया गया है उसमें दो संयोजन हो सकते हैं। एक संयोजन में आप अक्षर पटेल समेत छह गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं ताकि बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत किया जा सकते। वहीं दूसरे संयोजन में आप चार मुख्य गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं और उम्मीद कर सकते हैं कि शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे।
इरफान पठान ने कहा कि टीम इंडिया के लिए एक अन्य विकल्प एक युवा खिलाड़ी है जो नेट्स में गेंदबाजी करता है, लेकिन मैचों में गेंदबाजी नहीं की है और वो हैं यशस्वी जायसवाल। इसके अलावा शिवम दुबे भी लगातार नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर वो भी आपके लिए वर्ल्ड कप में एक-दो ओवर फेंक सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक पांड्या 3-4 ओवर गेंदबाजी करने का विकल्प दे सकते हैं तो ये समस्या काफी हद तक हल हो जाेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे कुछ बल्लेबाज जैसे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी नहीं करते हैं जो टीम को कुछ हद तक हैंडीकैप्ड बनाता है। आप इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम के पास भी अपने सात शीर्ष खिलाड़ियों में की ऑलराउंडर्स हैं जिसमें जिनमें मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन और विल जैक्स शामिल हैं। अधिक गेंदबाजी विकल्प होना हमेशा बेहतर होता है और हां इस मामले में हम निश्चित रूप से हैंडीकैप्ड हैं।