19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

Arera Premier League क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन ,खेलमंत्री विश्वास सारंग ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

भोपाल: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट के सीनियर वर्ग में धोनी हाउस कपिल देव हाउस को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बना।पुरस्कार वितरण विश्वास सारंग खेल एवं सहकारिता मंत्री मध्य प्रदेश के मुख्य आतिथ्य और ध्रुवनारायण सिंह अध्यक्ष भोपाल संभाग क्रिकेट संघ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।अवसर पर कई गणमनय नागरिक एवं खिलाड़ी मौजूद थे।

इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि िलाड़ियों एवं खेल संघों को किसी भी प्रकार की मैदान की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। खिलाड़ियों को पूरा सहयोग दिया जाएगा। फाइनल मैच सीनियर एज ग्रुप में कपिलदेव और महेन्द्र सिंह धोनी हाउस के मध्य खेला गया जिसमें कपिलदेव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों 9 विकेट खोकर 157 रन बनाए। वेदान्त घोड़की ने 45,शुभ पांडे 36,सौम्या तिवारी ने 35 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में सुमित शर्मा ने 3,रोहित वाल्मिकी ने 2,अर्णव पुंडीर ,समर्थ कश्यप और शानवी मंडलोई ने 1-1 विकेट्स लिए।

जवाब में धोनी हाउस ने 4 विकेट्स खोकर विजयी लक्ष्य 158 रन बना लिए और 6 विकेट्स से कपिलदेव हाउस को हरा कर चैंपियन बना। प्रतीक शुक्ला ने 76, आयुष पाठक ने 36,सुमित शर्मा 26 रन बनाए।गेंदबाज़ी में द्रोण श्रीवास्तव ने 2,सौम्या तिवारी और अमित सिंह ने 1-1 विकेट्स लिए।फाइनल मैन आफ द मैच सुमित शर्मा को दिया गया।

पुरस्कार वितरण मे युवा खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए

*अंडर 12 ग्रुप*

श्रेष्ठ बल्लेबाज: विवान द्विवेदी

श्रेष्ठ गेंदबाज : विराट रायकवार

श्रेष्ठ wkp: विवान साहू

फील्डर : अभिनव श्रीवास

मैन ऑफ द टूर्नामेंट: विराट शर्मा

*अंडर 14*

श्रेष्ठ बल्लेबाज: होमी सोलंकी

बॉलर : शानवी मंडलोई

Wkp: पल्लवी पटैया

फील्डर : हर्षित पांडे

मैन आफ द टूर्नामेंट: केतन रेवाड़ीकर

*अंडर 16 ग्रुप:*

श्रेष्ठ बल्लेबाज: श्रेया दीक्षित

बॉलर : रुद्र तेनगुरिया

Wkp : तेजस लोधी

फील्डर: वैष्णवी गुप्ता

मैन आफ द टूर्नामेंट: अर्जुन शुक्ला

*सीनियर ग्रुप:*

श्रेष्ठ बल्लेबाज: सुमित शर्मा

बॉलर : द्रोण श्रीवास्तव

Wkp: शिखर देशमुख

फील्डर: नीरज ग्रोवर

मैन आफ द टूर्नामेंट : प्रतीक शुक्ला

इसके साथ ही वर्ष 2024 के आउटस्टैंडिंग प्लेयर्स को भी पुरस्कृत किया गया जिन्होंने राज्य,राष्ट्रीय और इंटर नेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शांति जैन, सी एस धाकड़, अविनाश पाठक अजय श्रीवास्तव (नीलू) राजू उपाध्याय अखिलेश अर्गल, विजय सक्सेना, मुकेश भटनागर, मानसिंह प्रियदर्शी पाठक, समीर मिरीकर, महेश प्रजापति गोपाल गोयल, ज्योतिरादित्य सिंह एवं अभय कुमार चतुर्वेदी और विजय शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित हुए। साथ ही अनेक पालकगण ने अपने प्लेयर्स बच्चों के साथ उपस्थित हो कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त कपूर और सुरेश चैनानी ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles