नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत एक जून से हो चुकी है और भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वो साल 2007 की सफलता को इस बार दोहराएं और टीम इंडिया को चैंपियन बनाएं। रोहित शर्मा के पास आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक और बड़ी कामयाबी अपने नाम करने का बड़ा मौका होगा। आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें इतने सिक्स जड़ने की जरूरत है।
600 छक्के पूरे करने के लिए 3 सिक्स की जरूरत
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक खेले 472 मैचों में 597 छक्के लगाए हैं। आयरलैंड के खिलाफ 3 छक्के लगाते ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले वर्ल्ड के पहले बैट्समैन बन जाएंगे। रोहित शर्मा फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर 553 छक्कों के साथ क्रिस गेल मौजूद हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर वहीं शाहिद अफरीदी इस सूची में 476 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज हैं जिन्होंने 33 मैचों में 63 छक्के जड़े थे तो वहीं रोहित शर्मा ने अब तक 39 मैचों में 35 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जोस बटलर हैं जिन्होंने अब तक खेले 27 मैचों में 33 छक्के जड़े हैं। युवराज सिंह इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने 31 मैचों में 33 छ्क्के लगाए थे जबकि पांचवें नंबर पर शेन वॉटसन हैं जिन्होंने 24 मैंचों में 31 सिक्स जड़े थे।