नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ मैच से करेगी। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रराएरि स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले जीत हासिल करना चाहेगा। बाबर आजम ने मैच से पहले कहा कि किसी को भी पिच के बारे में अंदाजा नहीं है। ऐसे में वह और उनकी टीम अमेरिका को हल्के में नहीं लेंगे।
अमेरिका का यह दूसरा मैच है। पहले मुकाबले में उन्होंने कनाडा को सात विकेट से मात दी। इस मैच में एरोन जोन्स के बल्ले से जमकर रन बरसे थे। उन्होंने 235 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए थे। उनकी पारी में 10 छक्के शामिल थे। वह मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। उन्हें कप्तान या उपकप्तान में किसी एक जगह के लिए चुना जा सकता है। उनके अलावा एड्रियास गौस के बल्ले से भी काफी रन निकले थे। न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन भी अमेरिका की टीम में शामिल हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का काफी अनुभव है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी कप्तानी के लिए अच्छा विकल्प हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में 68 रन बनाए थे। यह बल्लेबाज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। बाबर आजम की फिर से कप्तान बने हैं ऐसे में वह जीत के लिए बेताब हैं। पाकिस्तान के उस्मान खान को भी टीम में जगह देने का फायदा हो सकता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 180.95 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
USA vs PAK, Dream 11 Team Prediction Team 1
कप्तान– बाबर आजम
उप-कप्तान – एरोन जोन्स
विकेटकीपर- मोहम्मद रिज़वान, एंड्रीज़ गौस
बल्लेबाज- बाबर आजम, फखर जमान, एरोन जोन्स
ऑल राउंडर- कोरी एंडरसन, शादाब खान, स्टीवन टेलर
गेंदबाज- शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हरिस रऊफ
USA vs PAK, Dream 11 Team Prediction Team 2
कप्तान- शाहीन अफरीदी
उप-कप्तान – शादाब खान
विकेटकीपर: मोनांक पटेल और मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: बाबर आज़म, एंड्रीज़ गौस और एरोन जोन्स
ऑलराउंडर: शादाब खान, कोरी एंडरसन और स्टीवन टेलर
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हरमीत सिंह