35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

Hardik Pandya भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क में टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी की। हार्दिक ने अपने कोटे के चार ओवर फेंके और 3 विकेट चटकाए। 3 विकेट लेने के बाद हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि सही साबित हुआ। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या ने ने गेंद से कहर बरपा और अहम भूमिका निभाई। पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट चटकाए और खास उपलब्धि हासिल की। हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बने।

बता दें कि टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन ने लिए हैं। अश्विन ने 24 मैच खेलते हुए कुल 32 विकेट अपने नाम किए है, जबकि रविंद्र जडेजा ने 23 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं। हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में इरफान पठान और हरभजन सिंह के साथ संयुक्त रूप में तीसरा स्थान हासिल किया।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट शाकिब अल हसन के नाम पर दर्ज हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 47 विकेट हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी का नाम हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 39 विकेट चटकाए हैं। लासिथ मलिंगा तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 38 विकेट हासिल किए हैं।

t20 world cup में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट
16 – हार्दिक पांड्या
16 – इरफान पठान
15 – आशीष नेहरा
14- आरपी सिंह
14 – मोहम्मद शमी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles