19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

Mayank Chaturvedi स्मृति इंटर हाउस क्रिकेट: धोनी एकादश 15 रन से जीता

भोपाल। स्थानीय ओल्ड केपियन मैदान पर आज से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी का इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। पहले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी एकादश ने सचिन तेंदुलकर एकादश को 15 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसीए के चेयरमेन साजिद अली ने युवा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता का पहला अंडर -15 मैच सचिन तेंदुलकर एकादश और महेंद्र सिंह धोनी एकादश के बीच खेला गया। महेंद्र सिंह धोनी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। वरुण ने नाबाद 50, सिद्धांत ने 32, सारांश ने 27 रन, नैतिक ने नाबाद 18 , अनय और आशुतोष ने 13 -13 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर एकादश की तरफ से निश्चय ने तीन, वेद पाठक ने दो और अक्षत ने एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी सचिन तेंदुलकर एकादश की टीम 25 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अमित ने 37 रन, अरविंद ने 24 रन, निश्चय ने 21 रन, अलौकिक ने 19 रन और आर्यवीर ने 16 रन की पारी खेली। महेंद्र सिंह धोनी एकादश की तरफ से वंश ने दो जबकि नैतिक ,मोनू और अनय ने क्रमश:एक-एक विकेट लिया। पांच बल्लेबाज रन आउट हुए।

मयंक सीनियर एकादश जीता
आज का उद्घाटन मुकाबला भोपाल खेल पत्रकार संघ और मयंक सीनियर्स के बीच खेला गया। भोपाल खेल पत्रकार संघ के कप्तान राम कृष्ण यदुवंशी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए। इंद्रजीत मौर्य ने सर्वाधिक 37 रन,अजय यादव ने 33 रन और मोहन द्विवेदी ने 31 रनों का योगदान दिया। मयंक चतुर्वेदी सीनियर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए प्रीति यादव ने तीन, हर्ष सिंहचौहान ने दो और योगेंद्र व्यास से एक विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी मयंक सीनियर्स की टीम ने तीन विकेट पर 127 रन बनाकर यह मैच सात विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज जावेद हमीद ने 29,अमिताभ वर्मा ने 28 रन, सुनील अहिरवार ने नाबाद 40 रन एव प्रीति यादव ने नाबाद 16 रन की पारी खेली। विक्रम अहिरवार ने दो एवं ललित कटारिया ने एक विकेट लिया।

सैयद साजिद अली ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन


इसके पूर्व प्रतियोगिता का उदघाटन सैयद साजिद अली चेयरमैन भोपाल संभाग क्रिकेट संघ ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर किया।इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में शांति कुमार जैन, जावेद हमीद (दोनों ही सह सचिव भोपाल संभाग क्रिकेट संघ), मोहन चतुर्वेदी पूर्व सह सचिव भोपाल संभाग क्रिकेट संघ, राकेश सिंह बिष्ट युवा भाजपा नेता, हेमंत कुमार सूदन, महेश सोनी, दीपक शर्मा, के जी शर्मा, हरभान सिंह सेंगर, अमिताभ वर्मा, हर्ष चौहान (सभी वरिष्ठ क्रिकेटर ) उपस्थित थे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles