ग्वालियर: खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में ग्वालियर के दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित मैत्रीपूर्ण मेचौ में प्रत्येक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है।
आयोजित कैंप में अभी तक 8 नवोदित खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है। दर्पण हॉकी फीडर सेंटर के प्रशिक्षक अविनाश भटनागर में बताया कि यह प्रयोग अत्यंत सफल साबित हो रहा है और प्रशिक्षण शिविर में शामिल लगभग 100 खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
खिलाड़ी अपने रास्ते पर चलकर लक्ष्य संधान करें: महेंद्र यादव
खेलों से तन-मन स्वस्थ रहता है। खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि स्वर्णिम करिअर का माध्यम भी हैं लिहाजा प्रतिदिन खेलों को समय दें तथा जो प्रशिक्षक बताता है उस पर अमल करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करें। यह बातें को बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में दर्पण मिनी स्टेडियम पर चल रहे ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण हासिल करने वाली प्रतिभाओं को बताईं।