32.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025

T20WC इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को किया ऑलआउट

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई और ये टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर भी रहा। इस मुकाबले में भारत के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने लिए।

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो ये पूरी तरह से पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने फेल रही। सिर्फ ऋषभ पंत ने भारत के लिए 42 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा जहां 13 रन पर आउट हुए तो वहीं विराट कोहली ने अपना विकेट 4 रन के स्कोर पर गंवा दिया। अक्षर पटेल ने 20 रन का स्कोर किया जबकि सूर्यकुमार यादव 7 रन पर चलते बने। शिवम दुबे का खराब फॉर्म जारी रहा और वो 3 रन पर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने 7 रन की पारी खेली तो अर्शदीप सिंह ने 9 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और बुमराह डक पर आउट हुए और ऐसा पहली बार हुआ जब टी20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में भारत के दो बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए।

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की खासतौर पर तेज गेंदबाजों के पूरी तरह से बोलबाला रहा। नसीम शाह ने भारत के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि हारिस राउफ ने भी 3 विकेट लिए और 3 ओवर में 21 रन दिए। मो. आमिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 29 रन देकर एक सफलता हासिल की। इस टीम के स्पिनर इफ्तिकार अहमद ने एक ओवर में 7 रन दिए तो वहीं इमाद वसीम ने 3 ओवर में 17 रन दिए और उन्हों कोई सफलता नहीं मिली। भारत के सभी 10 विकेट पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles