नई दिल्ली: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ मुकाबला 6 रन से गंवा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के पास जीतने का मौका था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस टीम का ये सपना पूरा नहीं होने दिया और जीत के लिए मिले 120 रन के टारगेट तक पाकिस्तान नहीं पहुंच पाया और उसे हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ने इस मैच में 19 ओवर में 119 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन ही बना पाई।
भारत की तरफ से जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 7वीं बार हराकर भारत ने इतिहास रच दिया। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 8वीं बार आमना-सामना हुआ और टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराते हुए इस टीम के खिलाफ 7वीं बार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया और टी20 वर्ल्ड कप में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई। भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 6 बार जबकि श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को भी 6 बार हराया है।
T20 World Cup में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
7 बार- भारत बनाम पाकिस्तान
6 बार- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
6 बार- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। बुमराह ने पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी यानी मो. रिजवान और कप्तान बाबर आजम को आउट करते भारत की जीत की नींव रखी और तीसरा विकेट उन्होंने इफ्तिखार अहमद के रूप में लिया और बेहद सधी हुई गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन लेने से रोका। बुमराह ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दूसरी बार जीता। इससे पहले विराट कोहली 4 बार और सचिन तेंदुलकर 3 बार ये कमाल कर चुके हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय
विराट कोहली- 4 बार
सचिन तेंदुलकर- 3 बार
जसप्रीत बुमराह- 2 बार
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ भी प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। इस सीजन में बुमराह लगातार दो मैचों में यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने। इस सीजन में दो बार ये खिताब जीतकर बुमराह ने कई भारतीय खिलाड़ियों की बराबरी कर ली।
सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले प्लेयर
2 – युवराज (2007)
2 – कोहली (2012)
2 – आर अश्विन (2014)
2 – अमित मिश्रा (2014)
2 – कोहली (2016)
2 – कोहली (2022)
2 – सूर्यकुमार यादव (2022)
2 – बुमराह (2024)