नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से बाधित मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 19 ओवर में ये टीम 119 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जहां 13 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 अहम रन टीम के लिए बनाए। भारत को 119 रन तक पहुंचाने में पंत की इस पारी का बड़ा योगदान रहा। रोहित ने अपनी 13 रन की पारी के दम पर कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं पंत ने अपने इस रिकॉर्ड में सुधार किया।
भारत की तरफ से आईसीसी टूर्नामेंट्स में यानी क्रिकेट वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप को मिलाकर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एमएस धोनी (1037 रन) पहले नंबर पर हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली 769 रन के साथ दूसरे नंबर पर थे, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी 13 रन की पारी के दम पर कोहली को पीछे छोड़ दिया और दूसरे नंबर पर 778 रन के साथ आ गए। यानी आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में रोहित अब दूसरे नंबर पर आ गए।
ICC टूर्नामेंट्स में भारत की लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
1037 रन – एमएस धोनी (46 पारी)
778 रन – रोहित शर्मा (19)
769 रन – विराट कोहली (17)
ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 31 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के बाद ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। पंत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी हैं क्योंकि उन्होंने साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ ही 39 रन की पारी खेली थी। अब इस बार पंत ने 42 रन की पारी खेलकर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। इस लिस्ट में 45 रन के साथ धोनी पहले स्थान पर हैं।
टी20 विश्वकप में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च स्कोर
45 रन – धोनी बनाम दक्षिण अफ्रीका (2007)
42 रन – पंत बनाम पाकिस्तान (2024)
39 रन – पंत बनाम पाकिस्तान (2021)