नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी रहा और वो इस मैच में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले यानी आयरलैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली सिर्फ एक रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। अब पाकिस्तान के खिलाफ भी कोहली का बल्ला नहीं चला और वो नसीम शाह की गेंद पर आउट होकर चलते बने।
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का ये तीसरा सबसे कम स्कोर रहा तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी वो टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। यही नहीं टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार विराट कोहली लगातार दो मैचों में सिंगल डिजिट पर आउट हो गए।
टी20 विश्वकप में कोहली का सबसे कम स्कोर
1 रन बनाम आयरलैंड (2024)
2 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2012)
4 रन बनाम पाकिस्तान (2024)
9 रन बनाम न्यूजीलैंड (2021)
आयरलैंड के खिलाफ एक रन पर आउट होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा स्कोर करेंगे क्योंकि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ इससे पहले हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन ये उम्मीद इस बार टूट गई। इस मैच में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ विराट कोहली ने 3 गेंदों का सामना किया और इसमें एक चौके की मदद से 4 रन की पारी खेली और फिर नसीम शाह की गेंद पर उनका कैच उस्मान खान ने लपक लिया।
टी20 वर्ल्ड कप में ये विराट कोहली का छठा मैच था और वो पहली बार इस टीम के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सिंगल डिजिट पर आउट हो गए। इससे पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप की पिछली 5 पारियों में शानदार बल्लेबाजी की थीष साल 2012 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 78 रन जबकि साल 2014 में नाबाद 36 रन की पारी खेली थी। साल 2016 में उन्होंने नाबाद 55 रन बनाए थे तो वहीं साल 2021 में 57 रन की पारी खेली थी। साल 2022 में कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेली थी तो वहीं इस बार वो फेल हो गए और सिर्फ 4 रन ही बना पाए।
विराट कोहली और पाकिस्तान टी20 विश्व कप
2012 – 78* रन
2014 – 36* रन
2016 – 55* रन
2021 – 57 रन
2022 – 82* रन
2024 – 4 रन