38.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

MPL Cricket का आयोजन 15 जून से ग्वालियर में, तैयारी हुई पूरी, ट्रॉफी और ड्रेस की भोपाल में हुई लॉन्चिंग

भोपाल। आईपीएल की तर्ज पर ग्वालियर के माधवराव सिंधिया नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में 15 से 23 जून तक होने वाले सिंधिया कप MPL क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी एवं ड्रेस लॉन्चिंग कार्यक्रम का आयोजन आज यहां डीपीएस स्कूल भोपाल में सभी टीमो के कप्तानों एवं खिलाड़ियों के बीच भव्य समारोह में संपन्न हुआ। इस मौके पर सभी टीमों के कप्तानों और एमपीसीए के पदाधिकारीयो ने गोल्ड ट्रॉफी की लॉन्चिंग भी की।

क्रिकेट कार्यक्रम में आईपीएल स्टार रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर, हिमांशु मंत्री, अरशद खान सहित सभी टीमों के कप्तान आकर्षण का केंद्र थे। कार्यक्रम में सभी कप्तानों और खिलाड़ियों का स्वागत सम्मान भी किया गया। इस दौरान पर MPL हेड महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि यह टूर्नामेंट मेरे दादाजी श्री माधवराव सिंधिया का सपना था जिसे मैं पूरा करने जा रहा हूं। इस बात कि मुझे बेहद प्रसन्नता है।

कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा कि यह लीग बहुत ही भव्य रूप से आयोजित की जा रही है। इससे निश्चित ही मध्य प्रदेश के युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह आगे बढ़कर भारत और आईपीएल जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करेंगे। ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यह लीग निश्चित ही खिलाड़ियों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी।

इस मौके पर ग्वालियर क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं MPL क्रिकेट लीग के हेड महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि टूर्नामेंट की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है और खिलाड़ियों का मैदान पर उतरने का इंतजार है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट मेरे दादाजी माधवराव सिंधिया का सपना था जिसे मैं पूरा करने जा रहा हूं। यह मेरा ड्रीम क्रिकेट प्रोजेक्ट भी है जिसके लिए सभी तरह की तैयारी ग्वालियर के नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पूरी कर ली गई है। इसमे मध्य प्रदेश के उभरते और सीनियर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिससे प्रदेश के युवा क्रिकेटरो को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

इस कार्यक्रम में सभी टीमों के ओनर मौजूद थे और सभी ने अपनी अपनी टीमों के जीतने का दावा किया। भोपाल लेपर्ड्स के ओनर अभिषेक मोहन गुप्ता ने कहा कि भोपाल टीम की तैयारी कोच संजय पांडे, बृजेश तोमर की देखरेख में चल रही है और टीम इस लीग में अच्छा प्रदर्शन करेगी ऐसी मुझे पुरी आशा है। हमारी टीम के खिलाड़ियों के हौसले पूरी तरह बुलंद है और हम उम्मीद करते हैं कि कप हम ही जीतेंगे।

आईपीएल की तर्ज पर होगा MPL का आयोजन
आईपीएल की तर्जं पर सिंधिया कप मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) का आयोजन ग्वालियर में किया जाएगा रहा है। यह पहला मौका है, जब मध्यप्रदेश में इस तरह के क्रिकेट की शुरुआत होगी। 15 से 23 जून तक चलने वाली इस लीग के सथी मुकाबले ग्वालियर में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी क्रिकेट के गढ़ इंदौर में पिछले दिनों की गई। इसके लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा के रूप पांच फ्रेंचाइजी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुने। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाडिय़ों का बंटवारा नीलामी के बजाए ड्राफ प्रक्रिया के जंरिए हुआ था। सभी फ्रेंचाइजी टीमों को लॉटरी सिस्टम के जरिए नंबर दिए गए और उसी क्रम में उन्हें खिलाड़ी चुनने का अवसर मिला। खिलाडिय़ों को चार वगों में बांटा गया था, जिसमें आईंकॉन खिलाड़ी (भारतीय टीम या आईपीएल खेले खिलाड़ी), ए कैटेगरी (रणजी या बोर्ड खेले खिलाड़ी), बी और सी कैटेगरी (संभागीय और क्लब क्रिकेट खेले खिलाड़ी) में खिलाड़ी शामिल थे।

MPL में भाग लेने वाली 5 टीमें इस प्रकार है…

भोपाल लेपर्ड्स
सिद्धार्थ पाटीदार, अंकुश सिंह, अनिकेत वर्मा, गौतम रघुवंशी, सूरज यादव, मिहिर हिरवानी, अविरल सिंह, प्रियांशु शुक्ला, अरशद खान, कमल त्रिपाठी, माधव तिवारी, मंगेश यादब, आकाश राजावत, हर्ष गवली, राकेश ठाकुर, विकास शर्मा।

मालवा पैंथर्स (इंदौर)
रजत पाटीदार, अमन सिंह सोलंकी, शुभम शर्मा, अक्षत रघुवंशी, अनुभव अग्रवाल, रितेश शाक्य, अनुज लाहोरे, गौतम जोशी, कार्तिक परिह्मर, पौरुष मंडल, अक्षय सिंह, हर्षवर्धन सिंह, देवांश विश्वकर्मा, लकी मिश्रा, वंदित जोशी, चंचल राठौड़, मेंटोर जलज सक्सेना।

ग्वालियर चीतास
वेंकटेश अय्यर, अभि अग्निहोत्री, आनंद सिंह बैस, अकित सिंह कुशवाह, ईशान अफरीदी, रामवीर सिंह गुर्जंर, विष्णु भारद्वाज, युवराज नेमा, अश्विन दास, पार्थ सिंह साहनी, राहुल बाथम, अर्पित पटेल, संजोग सिंह निज्जर, शिबांग कुमार, यश दुबे, अपूर्व द्विवेदी।

रीवा जगुआर्स
कुलदीप गेही, मनन मेहता, पार्थं गोस्वमी, पृथ्वीराज सिंह तोमर, शुभम कुशवाह, अमरजीत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, कुमार कार्तिकेय सिंह, कुलदीप सेन, शिवम शुक्ला, विक्रांत भदौरिया, हर्ष दीक्षित, हिमांशु शिंदे, शुभम राठौड़़, हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा।

जबलपुर लॉयंस
पार्थं चौधरी, अनिल मौर्य, कनिष्क दुबे, अमन भदौरिया, पुनीत दाते, आर्यन पांडे, सागर सोलंकी, सारांश जैन, आर्यन देशमुख, अखिल यादव, अंकुर सिंह चौहान, अभिषेक पाठक, त्रिपुरेश सिंह, अभिषेक भंडारी, अर्पित गौड़़, राहुल चंद्रोल।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles