भोपाल: मयंक चतुर्वेदी स्मृति इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट मे सचिन तेंदुलकर हाउस ने विराट कोहली हाउस को 3विकेट से हराया।दोहरा प्रदर्शन करने पर हर्षित को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
स्थानीय ओल्ड कैम्पियन मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी की इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट मे विराट कोहली हाउस और सचिन तेंदुलकर हाउस के बीच मैच खेला गया। विराट कोहली हाउस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली हाउस ने 23 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। प्रथम ने 23 रन, वेद ने 22 रन जबकि सत्या ने 19 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर हाउस की तरफ से हर्षित ने तीन विकेट जबकि श्रेयस ने दो विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी सचिन तेंदुलकर हाउस की टीम ने 23 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन बनाकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। हर्षित ने 52 रन बनाए जबकि अहान ने 20 रन और पलक ने 17 रन का योगदान दिया। विराट कोहली हाउस की तरफ से अर्नव और प्रथम ने दो-दो विकेट लिए ।मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी हर्षित को सेण्ट्रल ज़ोन खिलाड़ी एवं मध्यप्रदेश महिला टीम की कप्तान निकिता सिंह व प्रदीप दुबे क्रिकेट कोच ने पुरस्कृत किया ।