17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

T20 World Cup के बीच 39 साल का एक खिलाड़ी नंबर-1 टी20I ऑलराउंडर बन गया है

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच आईसीसी ने ताजा टी20I रैंकिंग जारी कर दी है। ऑलराउंडर्स की टी20I रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ताजा रैंकिंग में शाकिब अल हसन से नंबर-1 का ताज छिन गया है। टी20 वर्ल्ड कप के बीच 39 साल का एक खिलाड़ी नंबर-1 टी20I ऑलराउंडर बन गया है। इस खिलाड़ी ने मौजूदा टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम इस खिलाड़ी को आईसीसी की ओर से मिल गया है।

39 साल के अफगानिस्तान दिग्गज मोहम्मद नबी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से नंबर-1 की कुर्सी छीनी है। ऑलराउंडरों की अपडेट की गई T20I रैंकिंग में नबी दो पायदान ऊपर चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, शाकिब चार स्थान खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। मोहम्मद नबी 231 रेटिंग अंक के साथ पहले नंबर पर पहुंचे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनि ने भी ऑलराउंडर्स की टी20I रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। मार्कस स्टॉयनिस ने तीन स्थान की छलांग लगाई है और अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं। दूसरी ओर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा चौथे और इंग्लैंड के लिविम लिविंग्सटन और मोईन अली क्रमश- छठे और सातवें नंबर पर बने हुए हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी ऑलराउंडर्स की टी20I रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह अब 9वें से 8वें स्थान पर आ गए हैं।

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में शाकिब अल हसन के अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और पाकिस्तान के शादाब खान को अच्छा खासा नुकसान हुआ है। हसरंगा दो स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, दासुन शनाका और शादाब खान 3-3 पायदान का नुकसान हुआ है। इन खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को नुकसान का सामना करना पड़ा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles