नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान और इंग्लैंड समेत कई दिग्गज टीमों के सुपर-8 में पहुंचने पर संकट के बादल मंडरा रहे है। कुछ टीमों की परेशानी बारिश ने बढ़ाई है, तो कुछ उलटफेर का शिकार हो गई है। पिछले बार की चैपियन इंग्लैंड, उप विजेता पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड वो बड़ी टीमें हैं, जिनपर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं इन 4 टीमों का सुपर-8 में पहुंचने का गणित क्या है:
श्रीलंका
नेपाल के खिलाफ बुधवार को मैच धुलने से श्रीलंका की टीम को झटका लगा। श्रीलंका को अपना आखिरी मैच 17 जून को नीदरलैंड से खेलना है। मैच जीतने पर उसके 3 अंक होंगे। वह साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश से पहले ही हार चुका है। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के दो-दो मैच बचे हैं। दोनों ने एक-एक मैच जीते हैं। ऐसे में श्रीलंका को उम्मीद होगी कि बांग्लादेश-नीदरलैंड्स मैच बारिश से धुल जाएगा। ताकि दोनों को एक-एक अंक मिले। मैच होने पर किसी एक टीम को 2 अंक मिलेंगे और श्रीलंका की टीम बाहर हो जाएगी। अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से नेपाल हार जाए। रविवार को नेपाल से बांग्लादेश हार जाए। फिर उसे रविवार को नीदरलैंड्स को हराना होगा। ऐसा होने पर भी उसके 3 अंक होंगे। बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल के भी 3-3 अंक होंगे। बेहतर रनरेट वाली टीम आगे बढ़ जाएगी।
पाकिस्तान
अमेरिका और भारत से हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार कनाडा के खिलाफ जीत हासिल की। उसका नेट रन रेट 0.191 है। पाकिस्तान को आयरलैंड को हराना होगा। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए। 140 रन का लक्ष्य मिलने पर अमेरिका अपने दोनों ग्रुप मैच 10 रनों के अंतर से हार जाए तो पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 112 रन बनाकर जीत दर्ज करनी होगी। आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान की निगाहें मौसम पर भी होंगी। लॉडरहिल में यह मैच होगा। यहीं पर श्रीलंका और नेपाल के बीच मैच बारिश से धुल गया था। ऐसा होने पर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।
इंग्लैंड
इंग्लैंड को आखिरी दो मैच जीतना होगा। इसके अलावा उसे उम्मीद करनी होगी कि शनिवार को स्कॉटलैड अपना आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से हार जाएगा। स्कॉटलैंड का इंग्लैंड के खिलाफ रन रेट बेहतर हो गया है। ओमान के खिलाफ 41 गेंद रहते जीत से स्कॉटलैंड का नेट रनरेट 2.164 हो जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड की राह काफी कठिन है। अगर ऑस्ट्रेलिया से स्कॉटलैंड हार जाए तो इंग्लैंड को ओमान और नामीबिया के खिलाफ आखिरी दो मैच बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि नेट रन रेट बेहतर हो जाए।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम के लिए चिंता का विषय अफगानिस्तान के खिलाफ 84 रन से हार है। इसके के कारण उसका नेट रन रेट –4.200 हो गया।