नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में एसोशिएट देशों द्वारा किए गए उलटफेरों ने सुपर-8 की रेस को काफी दिलचस्प कर दिया है। ग्रुप बी की बात करें तो यहां ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं वहीं स्कॉटलैंड और इंग्लैंड अब भी रेस में कायम है। ऑस्ट्रेलिया को अगले मैच में स्कॉटलैंड का सामना करना है। उनके तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का कहना है कि वह इस मैच में ऐसी जीत चाहते हैं जिससे इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो जाए।
स्कॉटलैंड की टीम के तीन मैचों में 5 अंक हैं। उसका नेट रनरेट +2.164 है। वहीं इंग्लैंड के दो मैचों में एक ही अंक है। उसका नेटरनरेट -1.800 है। ऐसे में दोनों टीमों रेस में बनी हुआ है। स्कॉटलैंड चाहेगा कि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ या जीत जीत मिले या फिर कम अंतर से हार मिले ताकी उसके नेटरनरेट पर असर न हो। जोश हेजलवुड ने बताया कि उनकी टीम की भी यही कोशिश है क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि इंग्लैंड सुपर-8 में जाए।
हेजलवुड ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में कहीं न कहीं आपको इंग्लैंड का सामना करना पड़ेगा। वह टॉप टीमों में शामिल हैं और अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकती है। हमें टी20 में उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है इसलिए अगर हम उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा। साथ ही बाकी सभी टीमों के लिए भी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह काफी दिलचस्प होगा। एक टीम के तौर पर हम कभी ऐसी स्थिति में नहीं रहे हैं। हम चाहे इस बारे में बात करे या नहीं लेकिन हम इस मैच को वैसे ही खेलेंगे जैसा कि आज का मैच (बनाम नामीबिया) खेला।’ जोश हेजलवुड ने आगे कहा कि उनकी टीम के लिए जीतना काफी अहम है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ विकल्प हैं लेकिन जीत हासिल करके जो आत्मविश्वास बढ़ता है और वह हमारे लिए किसी टीम को बाहर करने से ज्यादा अहम है।’
हेजलवुड ने यह भी कहा कि उन्हें इस बार के फॉर्मेट को देखकर हैरानी हुई है। उन्होंने कहा, ‘यह थोड़ा अजीब है। यह शायद पहला टी20 वर्ल्ड कप है जो कि इस सेट अप में है। यह थोड़ा अलग है। मुझे लगता है आप राउंड गेम्स में अजेय रहते हैं, अच्छा नेट रनरेट रखते हैं लेकिन यह सब सुपर-8 में किसी काम नहीं है। यह अजीब है लेकिन अब ऐसा ही है तो क्या करें।’