नई दिल्ली: आंद्रे रसेल के नाम गुरुवार, 13 जून को टी20 क्रिकेट के नई उपलब्धि जुड़ गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 26वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट ग्राउंड पर उतरते ही वह दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। रसेल टी20 क्रिकेट इतिहास में 500 या उससे अधिक मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक, सुनील नरेन और ड्वेन ब्रावो के साथ इस शानदार सूची में शामिल हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि पोलार्ड 660 मैच के साथ टी20 प्रारूप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके बाद ड्वेन ब्रावो (573), शोएब मलिक (542) और सुनील नरेन (513) का नंबर आता है।
सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी:-
इस लिस्ट में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 21वें नंबर पर मौजूद हैं। विराट ने 2007 से अब तक 393 टी20 मैच खेलें हैं। वहीं, इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 22वें स्थान पर हैं। धोनी ने 391 टी20 मैच खेलें हैं।
गौरतलब हो कि गुरुवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से मात दी। एक तरफ वेस्टइंडीज इस जीत के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर गई तो वहीं, दूसरी तरफ दो लगातार से न्यूजीलैंड का सुपर-8 में पहुंचना नामुमकिन सा हो गया है।