सिडनी: पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके देश के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है। पांचवीं वरीय इस शटलर ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो 21-10, 23-21 से पराजित किया। वह अगले दौर में इस्राइल के मिशा जिल्बरमैन से भिड़ेंगे। आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, अनुपमा उपाध्याय, समीर वर्मा और किरन जॉर्ज ने भी अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। आकर्षी ने यूक्रेन की पोलीना बुहरोवा को 21-14, 21-11 से हराया। मालविका ने अपनी ही साथी 21-10, 21-8 से हराया।
अनुपमा उपाध्याय ने मलयेशिया की वांग लिंग चिंग को 21-14, 23-21 से, किरन जॉर्ज ने कनाडा के जियाओ डांग शेंग को 21-17, 21-10 से, समीर वर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के रिकी तांग को 21-10, 21-10 से हराकर अंतिम-16 में जगह बनाई। मिश्रित युगल में पति-पत्नी की जोड़ी बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने मलयेशिया की वांग तिएन सी और लिम च्यू सिएन को 21-17, 21-19 से हराया। भारत की इमाद फारूकी सामिया ने तीसरी वरीय ताईवान की पाई यू पो को कड़ी टक्कर दी, लेकिन उनके हिस्से में 23-21, 13-21, 22-24 से हार आई।