20.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

विक्रम पुरस्कार-2024 : सभी पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 जून से आमंत्रित

भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग, म.प्र. द्वारा खेल पुरस्कार 2024 अंतर्गत एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाषजोशी एवं लाईफटाईम एचीवमेंट पुरस्कार हेतु ऑन लाईन आवेदन 15 जून से 31 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। पुरस्कार खेल और युवा कल्याण विभाग, म.प्र. शासन के नवीन ‘पुरस्कार नियम 2021’ के अनुसार विगत 05 वर्षों (01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च, 2024) में अर्जित खेल उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किये जायेंगे। साहसिक खेल – समुद्र, जमीन एवं वायु आधारित खेल हेतु भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

पुरस्कार हेतु पात्रता, पुरस्कार राशि व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दी गई लिंक से या सीधे https://anudan.dsywmp.gov.in तथा प्ले स्टोर से खेल और युवा कल्याण (DSYWMP) के “Anudan” App download करके भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को ऑनलाईन (Online) आवेदन करने के उपरांत आवेदन की प्रति (जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो) के साथ खेल प्रमाण-पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय / संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में 31 जुलाई 2024 तक जमा करना अनिवार्य होगा।

निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र खेल पुरस्कार हेतु मान्य नहीं किये जावेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक संचालनालय खेल और युवा कल्याण, तात्याटोपे स्टेडियम और निकटतम जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles