नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें लीग मैच में इंग्लैंड की टीम ने अपने गेंदबाजों की मदद से ओमान को 8 विकेट से हरा दिया और सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा। इंग्लैंड की टीम ने पिछले 3 मैचों में एक मैच जीता है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है जबकि एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ और इस टीम के अभी 3 अंक हैं। इंग्लैंड को अभी एक मैच और खेलना है ऐसे में अभी भी उसके पास आगे बढ़ने का मौका है।
ओमान के खिलाफ हुए मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर आदिल राशिद, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी के सामने ओमान की टीम 13.2 ओवर में 47 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 48 रन के टारगेट को इंग्लैंड की टीम ने 3.1 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बनाकर हासिल कर लिया।
पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। राशिद के अलावा जोफ्रा आर्चर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मार्क वुड ने भी 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। ओमान की तरफ से शोएब खान ने सबसे बड़ी 11 रन की पारी खेली और डबल डिजिट तक पहुंच पाए। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।
इंग्लैंड को जीत के लिए 48 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जीत के लक्ष्य को 3.1 ओवर में पूरा कर लिया। यानी इंग्लैंड की टीम ने 19 गेंदों पर ही 50 रन ठोक डाले और मैच को जीत लिया। ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 3 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाए जबकि जोस बटलर ने एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 8 गेंदों पर 24 रन ठोके और नाबाद रहे। विल जैक्स 5 रन बनाकर आउट हुए जबकि जॉनी बेयरस्टो 8 रन बनाकर नाबाद रहे।