नई दिल्ली: अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने गुरुवार को ऐलान किया कि रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए पुरुष युगल स्पर्धा के लिए भारत की पसंदीदा जोड़ी होंगे। विश्व में चौथे स्थान पर काबिज बोपन्ना को अपनी जोड़ी चुनने की अनुमति दी गई और अनुभवी ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने श्रीराम बालाजी को चुना। श्रीराम इस समय विश्व में 67वें स्थान पर हैं।
एआईटीए ने गुरुवार को इस निर्णय की जानकारी दी। दोनों के साथ कोच बालचंद्रन मणिकथ और फिजियो रेबेका वी. ओरशेगेन भी होंगे। पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के पास ओलंपिक में टेनिस पदक जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि रोहन बोपन्ना और एन. श्रीराम बालाजी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है! कोच श्री बालचंद्रन मणिक्कथ और फिजियो सुश्री रेबेका वी. ओरशेगेन के साथ, हम विश्व मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।”