32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

UEFA यूरो कप 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट का 15 जून यानी कल से आगाज होने जा रहा है

म्यूनिख: UEFA यूरो कप 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट का 15 जून यानी शनिवार से आगाज होने जा रहा है। फुटबॉल के मिनी विश्व कप के नाम से मशहूर यह टूर्नामेंट 15 जून से 15 जुलाई तक खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के मैच 26 जून तक खेले जाएंगे, वहीं नॉकआउट चरण 29 जून से शुरू होगा। मेजबान देश के रूप में जर्मनी को ग्रुप ए में जगह दी गई है। मेजबान जर्मनी 15 जून को म्यूनिख फुटबॉल एरिना में स्कॉटलैंड के खिलाफ उद्घाटन मैच खेलेगा। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें चार-चार टीमों के छह ग्रुप में बांटा गया है और हर एक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें राउंड ऑफ 16 में पहुंचेंगी। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रहने चार सर्वश्रेष्ठ टीमें भी राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालिफाई करेंगी।

यूरो कप 2024 के पहले दौर में टीमें अपने ग्रुप में बाकी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। राउंड ऑफ 16 से नॉकआउट स्टेज की शुरुआत होगी। यानी हारने वाली टीम का सफर वहीं खत्म हो जाएगा। राउंड ऑफ 16 यानी प्री-क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी और सेमीफाइनल की विजेता टीम का मुकाबला 15 जुलाई को बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन में होने वाले फाइनल में होगा।

रोनाल्डो पर रहेंगी फैंस की नजरें
जर्मनी 2006 फीफा विश्व कप के बाद पहली बार किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। 2021 में पिछला यूरो कप खेला गया था। हालांकि, यह टूर्नामेंट 2020 में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल के लिए स्थगित किया गया था। 2021 में हुए यूरो कप को UEFA यूरो कप 2020 के नाम से ही बुलाया गया था। पिछला यूरो कप का खिताब इटली ने जीता था। इटली को ग्रुप बी में स्पेन और क्रोएशिया के साथ रखा गया है। इसे ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ भी कहा जा रहा है। इटली अपने अभियान की शुरुआत 16 जून को अल्बानिया के खिलाफ करेगा। किलियन एम्बाप्पे की फ्रांस की टीम को पसंदीदा माना जा रहा है। फ्रांस की टीम 18 जून को ऑस्ट्रिया में अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी। वहीं, सभी फैंस की नजरें दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होंगी। वह दूसरी बार यूरो कप जीतने उतरेंगे। 2016 में उनकी टीम चैंपियन बनी थी। पुर्तगाल की टीम 19 जून को चेक गणराज्य के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

यूरो कप 2024 ग्रुप स्टेज का पूरा शेड्यूलइन मैदानों पर खेले जाएंगे यूरो कप 2024 के मैच और उनकी क्षमता
यूरो कप 2024 भारतीय समयानुसार 15 जून 2024 को देर रात साढ़े 12 बजे से शुरू होगा।
भारतीय समयानुसार यूरो कप 2024 के लिए मैच का समय क्या होगा? पहले दौर के लिए कुछ दिन दो मैच और कुछ दिन तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे, दूसरा रात 9:30 बजे और तीसरा मैच देर रात 12:30 बजे से शुरू होगा।

UEFA यूरो कप 2024 जर्मनी में खेला जाएगा। इसके लिए नौ मैदानों को चुना गया है डॉर्टमंड, म्यूनिख, कोलोन, स्टटगार्ट, हैम्बर्ग, लीपजिग, फ्रैंकफर्ट, गेल्सेनकिर्चेन और डसेलडोर्फ हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles