19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

T20 World Cup 2024: IND vs CAN दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच भारत-कनाडा के बीच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। फ्लोरिडा में जिस तरह का मौसम है यह मैच धुल भी सकता है। इस मैच का कुछ खास महत्व नहीं है, क्योंकि ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका पहले ही सुपर-8 में पहुंच गई हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा।

भारत की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव?
प्लेइंग 11 की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को बल्लेबाजी में कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है। यानी संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को मौका शायद ही मिला। एक सवाल यह है कि क्या कुलदीप यादव को तेज गेंदबाजों में से किसी एक की जगह मौका मिलेगा? वेस्टइंडीज में स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी।

कनाडा की बल्लेबाजी श्रेयस मोव्वा, आरोन जॉनसन, निकोलस किर्टन और नवनीत धालीवाल के इर्द-गिर्द घूमेगी। जॉनसन, किर्टन और धालीवाल ने इस विश्व कप में अर्धशतक बनाए हैं। मुश्किल विकेट पर पाकिस्तान के खिलाफ जॉनसन की बेहतरीन पारी इस बात का संकेत हो सकती है कि कनाडा अपनी बल्लेबाजी को किस तरह से पेश करेगा, जो फ्लोरिडा में बेहतर बल्लेबाजी परिस्थितियों में उपयोगी साबित हो सकता है।

कनाडा की संभावित प्लेइंग 11
आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।

भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles