नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम भले ही टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 की रेस बाहर हो गए लेकिन उन्होंने यूगांडा के खिलाफ मैच में बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ उन्होंने अपने फैंस को खुश होने का बड़ा कारण दिया। यूगांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 40 रन बनाए वहीं न्यूजीलैंड ने यह लक्ष्य महज 5.2 ओवर में हासिल कर लिया।
यूगांडा की टीम में केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाई। के वाइसा ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए। टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड के टिम साउदी ने तीन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की ओर से डेवन कॉनवे ने 22 और फिन एलेन ने 9 रन बनाए।
यह जीत टी20 वर्ल्ड कप में शेष गेंद के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड ने 88 गेंद रहते हुए मैच अपने नाम किया। वहीं 14 जून को इंग्लैंड ने ओमान को 101 गेंद रहते हुए मात दी थी जो कि टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। यह जीत न्यूजीलैंड की टी20 अंतरराष्ट्रीय में गेंदे शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2007 में केन्या को 74 गेंद रहते हुए हराया था। यह इस वर्ल्ड कप में 10वां मौका है जब कोई टीम 100 रन के स्कोर से पहले ऑलआउट हो गई है। इससे पहले साल 2014 और 2021 में 8-8 बार टीमें ऑलआउट हुई।
यूगांडा ने 18.4 ओवर में 40 रन बनाए। इस दौरान उनका रनरेट 2.14 का था। टी20 वर्ल्ड कप की किसी भी पारी का यह सबसे धीमा रनरेट है। वहीं टीम के बल्लेबाज ब्रायन मसाबा ने 20 गेंदों में तीन रन बनाए। जिन खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप में 20 गेंदे खेली है उसमें यह सबसे धीमा स्ट्राइक रेट है।