नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने अपना आखिरी ग्रुप मैच फ्लोरिडा में आयरलैंड के खिलाफ खेला। इस मैच में पाकिस्तान ने शाहीन अफरीदी (3 विकेट), मोहम्मद आमिर (2 विकेट) और इमाद वसीम (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड को 106 रन पर 20 ओवर में रोक दिया और फिर कप्तान बाबर आजम की नाबाद 32 रन की पारी के दम पर जीत के लिए मिले टारगेट को 18.5 ओवर में 7 विकेट पर 111 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और इस टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ किया। ये पाकिस्तान का इस सीजन का आखिरी मैच था और फ्लोरिडा में बाबर आजम ने अपनी इस पारी के दम पर एमएस धोनी की बादशाहत को खत्म कर दिया।
बाबर आजम ने इस मैच में 34 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन की पारी खेली और टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। बाबर आजम ने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान अब तक 17 पारियों में 549 रन बनाए हैं जबकि एमएस धोनी ने 29 पारियों में 529 रन बनाए थे। वहीं केन विलियमसन 19 पारी में 527 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं।
t20 world cup में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन
549 रन – बाबर आजम (17 पारी)
529 रन – एमएस धोनी (29 पारी)
527 रन – केन विलियमसन (19 पारी)
360 रन – महेला जयवर्धने (11 पारी)
352 रन – ग्रीम स्मिथ (16 पारी)
आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम के गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में एंड्रयू बालबर्नी को डक पर जबकि टकर को 2 रन पर आउट करके आयरलैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर ला दिया और फिर से टीम संभल नहीं पाई। शाहीन ने इस मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए और दूसरी पारी में 5 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन की पारी भी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीसरी बार ये खिताब पाकिस्तान के लिए जीता और उमर गुल की बराबरी कर ली। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा ये खिताब जीतने वाले खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (4 बार) हैं।
t20 world cup में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड
4 – शाहिद अफरीदी
3 – उमर गुल
3 – शाहीन अफरीदी