15.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

Neeraj Chopra वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर 2024 पावो नूरमी गेम्स में हिस्सा लेंगे

नई दिल्ली: ओलंपिक और विश्व चैंपियन भारत के नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर 2024 पावो नूरमी गेम्स में हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन 18 जून को फिनलैंड के पार्वो नूरमी स्टेडियम, तुर्कू में होगा। जहां उनका सामना दुनिया के कई सर्वश्रेष्ठ एथलीट से होगा। यहां पर अच्छा प्रदर्शन करके नीरज चोपड़ा ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी पक्की करना चाहेंगे। आइए जानते हैं, आप मैच कितने बचे से देखते हैं। पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा का मैच 18 जून को भारतीय समयानुसार रात 9:45 बजे से शुरू होगा

चोट से उबर रहे नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा पिछले महीने चेक गणराज्य में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक मीट में नहीं उतरे थे क्योंकि वह हल्की चोट से उबर रहे थे और ओलंपिक को देखते हुए उनकी उनकी चोट और ज्यादा न बढ़ जाए। इसी वजह से उन्होंने गोल्डन स्पाइक में नहीं खेलने का फैसला लिया था। उन्होंने दोहा डायमंड लीग में अपने सीजन की शुरुआत 88.36 मीटर थ्रो के साथ की थी, जिसमें उन्होंने दूसरी पोजीशन हासिल की थी।

दूसरे खिलाड़ियों से मिलेगी कड़ी चुनौती

पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा को जर्मनी के मैक्स देहनिंग से चुनौती मिलेगी जो 90 मीटर क्लब के सबसे युवा सदस्य हैं और सीजन में टॉप पर चल रहे हैं। नीरज चोपड़ा तुर्कू में लौटेंगे जहां वह 2022 में 89.30 मीटर की थ्रो के साथ उपविजेता रहे थे जबकि स्थानीय खिलाड़ी ओलिवर हेलेंडर उस सीजन में विजेता रहे थे। उनसे उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी। नीरज ने अपने करियर में अभी तक 90 मीटर तक जैवलिन नहीं फेंका है। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 89.94 मीटर है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles