भोपाल: 19 से 21 जून 2024 तक Senior and Junior National Canoe Slalom Championship 2024 का आयोजन पहली बार कर्नाटक के काली रिवर गणेश गुडी गांव में किया गया था। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये 15 स्वर्ण और 01 रजत पदक सहित कुल 16 पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्रा राजस्थान देहली कर्नाटका, मेघालय, आर्मी, केरल, गुजरात, चण्डीगढ़ राज्य के लगभग 150 खिलाडिय़ों ने प्रतिभागिता की। मध्यप्रदेश की 02 टीमें थी,प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदकों के साथ मध्यप्रेदश ओवर ऑल चैम्पियन बना। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुये बधाई दी है। उन्होंने बताया विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं और म.प्र. खेल संघ के अथक प्रयासों से मध्यप्रदेश ने यह सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल गोवा में भी मध्यप्रदेश के स्लालम खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये सभी 04 पदक अर्जित किये थे।