भोपाल: मंत्री खेल और युवा कल्याण म.प्र. के निर्देशानुसार 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालनालय खेल और युवा कल्याण तात्याटोपे स्टेडियम में अकादमी के समस्त खिलाडिय़ों प्रशिक्षकों और विभागीय अधिकारियों ने सामूहिक योग कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। संचालनालय का सामूहिक योग कार्यक्रम प्रात: 6 बजे प्रारंभ किया गया था। योग प्रशिक्षक भारत सिंह बंाधेवाल के मार्गदर्शन में सामूहिक योग किया गया। मंत्री विश्वास सारंग ने विदिशा खेल परिसर मे किया सामूहित योग अभ्यास
मंत्री खेल और युवा कल्याण विश्वास कैलाश सारंग ने जिला खेल परिसर विदिशा में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में योग अभ्यास किया। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुये उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को वैश्विक पहचान दिलाई है। योग को अपना कर स्वस्थ भारत के निर्माण करने की मंत्री जी ने युवाओं से अपील की। उन्होंने योग को स्वस्थ जीवन का वरदान बताया। मंत्री जी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। विदिशा में आयोजित योग कार्यक्रम में विधायक विदिशा मुकेश टण्डन, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, जनपद अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।