14.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

T20 World Cup 2024 के सुपर 8 चरण में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने जीत के लिए मिले 129 रन के लक्ष्य को महज 10.5 ओवर में हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 39 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। निकोलस पूरन 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 12 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने आखिरी 53 रन 14 गेंदों पर बनाए। वेस्टइंडीज ने रन रेट के मामले में इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया और ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।

प्लेयर ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज की इस जीत में उनके गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। यही वजह रही कि रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अमेरिका ने खेल की शानदार शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले के बाद रोस्टन चेज ने उन्हें पीछे धकेल दिया। रोस्टन चेज ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने भी 3 विकेट लिए और अमेरिका सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 128 रन ही बना सका।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की नजर शुरुआत से ही नेट रन रेट पर थी। उसके सलामी बल्लेबाज शाई होप ने मौके का पूरा फायदा उठाया और अपना अब तक का सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया। उन्होंने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। जॉनसन चार्ल्स ने भी दूसरे छोर से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन हरमीत सिंह की गेंद पर आउट हो गए।

वेस्टइंडीज पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। शाई होप ने मिलिंद कुमार के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। फिर निकोलस पूरन ने ड्रिंक्स के बाद सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर दो छक्के जड़कर मैच को 9 ओवर से ज्यादा गेंदें शेष रहते ही समाप्त कर दिया। 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 11 छक्के और 7 चौके लगाए और अपनी पूरी ताकत से जीत दर्ज की।

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में बारिश के कारण देर से टॉस हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन पर ऑलआउट हुई। वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

इससे पहले अमेरिका की ओर से विकेटकीपर एंद्रीस गौस ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। उनके अलावा नितीश कुमार (20 रन), एरोन जोंस (11 रन), मिलिंद कुमार (19 रन), शैडली वैन (18 रन) और अली खान (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 31 और रोस्टन चेज ने 19 रन देकर 3-3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। गुडाकेश मोती भी एक विकेट लेने में सफल रहे।

वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। ब्रैंडन किंग के टी20 विश्व कप से बाहर हो जाने के कारण शाई होप को शामिल किया गया। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड की जगह ओबेद मैककॉय को आखिरी एकादश में शामिल किया गया। अमेरिका की टीम भी दो बदलाव के साथ उतरी। इस मैच में भी अमेरिका की कमान एरोन जोंस ने संभाली। मिलिंद कुमार और शैडली वैन शल्कविक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। जसदीप सिंह और शायन जहांगीर को आखिरी एकादश से बाहर किया गया।

सौरभ नेत्रवलकर 11वां ओवर लेकर आए। निकोलस पूरन ने उनकी दूसरी और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। अगली गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक शाई होप को दी। शाई होप ने पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर वेस्टइंडीज की झोली में जीत डाल दी। वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में 1 विकेट पर 130 रन बनाए। शाई होप 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 39 गेंद में 89 रन बनाकर नाबाद रहे। निकोलस पूरन ने 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 12 गेंद में 27 रन की नाबाद पारी खेली।

अमेरिका की प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस (विकेटकीपर), नितीश कुमार, एरोन जोंस (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेद मैककॉय।

इस मैच में सह-मेजबानों का भाग्य दांव पर है क्योंकि दोनों टीमें बारबाडोस में एक वर्चुअल एलिमिनेटर में भिड़ेंगी। वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराकर ग्रुप ऑफ डेथ से बाहर निकलने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले सुपर 8 गेम में लड़खड़ा गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles