नई दिल्ली: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप में शांत है। फैंस को कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने का इंतजार है लेकिन यह इंतजार पांच मैच बाद भी खत्म नहीं हुआ है। आईपीएल में कोहली के शानदार फॉर्म के बाद उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका विस्फोटक अंदाज देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने भी कोहली के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की।
कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ केवल एक रन बनाया। इसके बाद वह पाकिस्तान के खिलाफ चार बनाकर आउट हो गए। मेजबान अमेरिका के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के पहले मैच में कोहली ने 24 गेंदों में केवल 24 ही पन बनाए। भारत को सुपर-8 का अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।
इस मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल किया गया। विक्रम राठौड़ ने कहा, ‘मै खुश नहीं हूं। मुझे अच्छा लगेगा अगर वह अधिक रन बनाए। यह अच्छा है जब आपको कभी-कभी चुनौती दी जाती है। आप जानते हैं, जिन लोगों को कभी-कभी भारत में बहुत अधिक बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाता, उन्होंने रन बनाए हैं। हमारे मिडिल ऑर्डर ने अच्छा योगदान दिया है। यह देखना अच्छा रहा।’’