नई दिल्ली: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करना उतरेगी। टीम ने सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी। अब अगर वहब बांग्लादेश के खिलाफ भी जीत हासिल करते हैं तो उनका सेमीफाइल का दावा मजबूत होगा। बांग्लादेश भले ही भारत से आज तक केवल एक ही टी20 मुकाबला जीता हो लेकिन दोनों टीमों का जब-जब सामना होता है रोमांच का स्तर बढ़ जाता है। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट में रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। उनके बल्ले से अब तक कोई अच्छी पारी नहीं आई है। इसी कारण वह बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब है। बांग्लादेश के खिलाफ कोहली फॉर्म में लौट सकते हैं।
वहीं भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी इस समय अच्छी लय में है। गेंदबाजी से कमाल करने के साथ-साथ हार्दिक बल्ल से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढाया हुआ है। सूर्यकुमार यादव भी अर्धशतक लगाने के बाद लय में आ गए हैं। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन उनकी सबसे बड़ी उम्मीद है। वह गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच का रुख कभी भी बदल सकते हैं। बांग्लादेश के लिए गेंदबाज तनजिम हसन शाकिब भी अच्छी लय में है। वहीं आईपीएल में कमाल करने वाले मुस्तफिजुर रहमान को भी भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ खेलने का काफी अनुभव है। तनजिम ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास और तौहीद से भी टीम को काफी उम्मीदें हैं।
IND vs BAN, Dream 11 Prediction 1
कप्तान – शाकिब अल हसन
उप-कप्तान – विराट कोहली
विकेटकीपर- ऋषभ पंत, लिटन दास
बल्लेबाज- सूर्यकुमार यादव, तौहीद हृदयोय
ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, शाकिब अल हसन, अक्षर पटेल
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद
IND vs BAN, Dream 11 Prediction 2
कप्तान– सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान – हार्दिक पंड्या
विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली
ऑलराउंडर: शाकिब अल हसन , हार्दिक पंड्या, रिशद हुसैन
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह