नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को खेलेगी। सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है। सेंट लूसिया में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया को सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का साथ उतरना होगा क्योंकि यहां पर पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होगी तो वहीं गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी ये मैच काफी अहम है ऐसे में वो भी भारत को हराने के लिए पूरा जोर लगाएगी ऐसे में टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है आइए जानते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव हो इसकी संभावना कम ही नजर आती है। मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे पर सवाल जरूर उठे थे, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अच्छी पारी खेली और वो प्लेइंग इलेवन में बने रहेंगे। इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में लाना चाहिए, लेकिन वो एक बार फिर से बेंच गरम करते हुए नजर आएंगे यानी उन्हें चांस मिलने का मौका नहीं के बराबर है।
भारतीय टीम ने अब तक जिस कांबिनेशन के साथ सारे मैच जीते हैं उसे शायद ही कंगारू टीम के खिलाफ तोड़ी जाए। टीम इंडिया काफी संतुलित दिख रही है और टीम में चार ऑलराउंडर मौजूद है जिससे टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी विकल्प उपलब्ध हो रहा है। शिवम दुबे भी ऑलराउंडर हैं, लेकिन उन्होंने अब तक गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन अवसर आने पर उन्हें भी आजमाया जा सकता है।
रवींद्र जडेजा अब तक ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाए हैं, लेकिन वो टीम के लिए बल्लेबाजी में भी सहयोग करते हैं ऐसे में उन्हें बाहर किया जाए ऐसा लगता नहीं है। सेंट लूसिया में स्पिनर को भी मदद मिलेगी ऐसे में तीन स्पिनर टीम में जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में मौजूद रहेंगे। कुलदीप यादव ने पिछले दो मैचों में काफी अच्छा खेल दिखाया है और 5 विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज के रूप में टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या मौजूद रहेंगे जिसमें हार्दिक बल्लेबाजी भी करते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 50 रन की पारी भी खेली थी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड/एश्टन एगर।