28.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024

इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की वेस्टइंडीज में मौत, स्विमिंग पूल में नहाते समय गई जान

नईदिल्ली

यूपी के बिजनौर निवासी मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी की वेस्टइंडीज में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. फैयाज के परिजनों का कहना है कि वह T20 विश्व कप में कमेंटेटर के रूप में शामिल पूर्व इंडियन क्रिकेटर इरफान पठान के साथ वेस्टइंडीज गया था. इरफान ही उसके शव को वापस भेजने का खर्च उठा रहे हैं. फैयाज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक फैयाज अंसारी मूल रूप से बिजनौर के नगीना तहसील के मोहल्ला काजी सराय का रहने वाला था. वह कई साल से मुंबई में बतौर मेकअप आर्टिस्ट काम कर रहा था. वहां पर उसकी सैलून की दुकान थी. इसी बीच एक दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान उसके सैलून पर आए. जिसके बाद दोनों में जान-पहचान हो गई और इरफान ने फैयाज को अपना मेकअप आर्टिस्ट बना लिया. इरफान उसे अपने साथ विदेश में भी ले जाने लगे.

मृतक फैयाज अंसारी के चचेरे भाई मोहम्मद अहमद ने बताया कि इस समय वेस्टइंडीज-अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट के सुपर आठ के मैच वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं. इरफान पठान मैच की कमेंट्री के लिए वेस्टइंडीज में ही हैं. वह अपने साथ मेकअप आर्टिस्ट फैयाज अंसारी को भी लेकर गए थे. फैयाज भी पठान के साथ वेस्टइंडीज में मौजूद था. वेस्टइंडीज से सूचना मिली है कि शुक्रवार की शाम को फैयाज की एक होटल में स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है. यह समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है.

मोहम्मद अहमद के अनुसार, फैयाज अंसारी की शादी अभी दो माह पूर्व ही हुई थी और वह आठ दिन पहले ही नगीना बिजनौर से मुंबई गया था. अचानक इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

उन्होंने बताया कि इरफान पठान खुद ही वेस्टइंडीज में सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद  शव को भारत लाने की तैयारी कर रहे हैं. फैयाज का शव आने के बाद परिजन दिल्ली शव लेने जाएंगे. इस प्रक्रिया में अभी तीन-चार दिन लगने की संभावना है. फिलहाल, शव को दफनाने के लिए गांव में तैयारियां की जा रही हैं.

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles