नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का सफर अब तक शानदार रहा है। टीम इंडिया को अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। ग्रुप स्टेज में 3 मैच जीतने के बाद मैन इन ब्लू ने सुपर-8 में अपने दोनों मैच जीते हैं। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि भारतीय टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, रोहित ब्रिगेड के लिए यह सफर आसान नहीं रहने वाला है। सुपर-8 के आखिरी मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी। अगर कंगारू टीम इस मैच में भारत को हरा देती है तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को हराता है तो दोनों टीमें के 4-4 अंक होंगे। दूसरी ओर ग्रुप 1 में दो अन्य टीमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं। दोनों टीमों ने ही 2-2 मैच खेले हैं। इस दौरान अफगानिस्तान के 2 और बांग्लादेश के 0 अंक हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 52वें मुकाबले में अफगान टीम की टक्कर बांग्लादेश से होगी। अगर राशिद खान की कप्तानी वाली टीम इस मैच को जीत जाती है तो ग्रुप 1 से भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 4-4 पॉइंट होंगे। इस स्थिती में नेट रन रेट निर्णायक होगा
अगर बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला
अभी भारतीय टीम का नेट रन रेट +2.425, ऑस्ट्रेलिया का +0.223 और अफगानिस्तान का -0.650 है। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को 41 रन या उससे ज्यादा के अंतर से हराती है तो कंगारू टीम का रन रेट इंडिया से बेहतर हो जाएगा। दूसरी ओर अगर अफगानिस्तान बांग्लादेश को 83 रन या उससे अधिक से हराने में कामयाब हो जाता है तो उसका नेट रेट भारत के 2.425 से ज्यादा हो जाएगा। हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।