32.1 C
New Delhi
Saturday, May 24, 2025

पूर्व तेज गेंदबाज की अंग्रेजों को सेमीफाइनल से पहले चेतवानी, ये पांच खिलाड़ी साबित होंगे खतरनाक

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने इंग्लैंड टीम को सेमीफाइनल से पहले चेतावनी दी है। श्रीसंत ने कहा कि इंग्लैंड को भारत से सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि जिस तरह से भारतीय टीम फॉर्म में है, वह पुराना हिसाब चुकता कर सकती है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच भारती खिलाड़ी खतरनाक साबित हो सकते हैं। दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेल जाएगा। भारतीय टीम एक मैच को छोड़ कर अभी तक अपने सारे मैच जीतकर ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में अव्वल रही। भारतीय टीम साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार का बदला लेना चाहेगी। सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी अंग्रेजों को चेतवानी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रीसंत से सवाल किया गया कि वो कौन से पांच भारतीय खिलाड़ी है जो इंग्लैंड के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं? इसके जवाब में श्रीसंत ने कहा कि विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ खतरा साबित हो सकते हैं।

बता दें कि भारतीय टीम सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। उसका एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम गजब के फॉर्म में है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओवर इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में यूएसए को हराकर इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles