नई दिल्ली: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा टी20आई प्रारूप को छोड़ चुके हैं ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके सहायक रहे हार्दिक पांड्या अब भारतीय टी20 टीम की कमाल संभाल सकते हैं। बीसीसीआई की तरफ से ये आधिकारिक फैसला नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि ऐसा हो सकता है। हालांकि भारतीय सेलेक्टर्स के बाद शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे विकल्प भी मौजूद हैं। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा अभी भारतीय टेस्ट टीम और वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे।
रोहित के टी20आई से संन्यास लेने के बाद एक बात तो साफ हो गई कि फिलहाल टीम इंडिया के पास स्प्लिट कैंपटेंसी के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यानी रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे तो वहीं टी20 टीम का कप्तान कोई और होगा। भारत को आने वाले समय में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट खेलने हैं जिसमें रोहित जैसे कप्तान की जरूरत होगी तो ऐसी स्थिति में फिलहाल अगले कुछ वक्त तक भारतीय टीम के वो कप्तान बने रह सकते हैं।
भारत में ऐसा पहली बार नहीं होगा जब टीम के दो-दो कप्तान रहे हों। ऐसा पहले भी हो चुका है और याद करिए साल 2007-08 को जब अनिल कुंबले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे तो वहीं एमएस धोनी वनडे और टी20 टीम की कप्तानी करते थे। अनिल कुंबले उस वक्त व्हाइट बॉल फॉर्मेट में नहीं खेलते थे। अनिल कुंबले ने फिर जब टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी तब धोनी को ये जिम्मेदारी दे दी गई थी। वहीं साल 2014 से लेकर 2016 तक विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान थे जबकि धोनी वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे। धोनी ने जब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब कोहली को ये जिम्मेदारी दे दी गई थी और फिर साल 2017 में वो टीम इंडिया के सभी प्रारूप के कप्तान बने थे।