22.1 C
New Delhi
Wednesday, March 5, 2025

3rd India Taekwondo: अकादमी के खिलाडिय़ों ने 05 पदक जीते, सौभाग्य ने जीता गोल्ड

भोपाल: तृतीय इंडिया ताईक्वांडो जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप, कटक उड़ीसा में 28 से 30 जून तक आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में 29 राज्यों के 400 खिलाडय़ों ने भाग लिया। इसमे खेल अकादमी के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 1 स्वर्ण, 3 रजत, 1 कांस्य पदक सहित कुल 05 पदक अर्जित किये। खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहते हुये मंत्री खेल विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है।सभी खिलाड़ी मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी भोपाल में मुख्य प्रशिक्षक जगजीत सिंह मांड और सहायक प्रशिक्षक अर्जुन सिंह रावत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं … 

1 सौभाग्य शर्मा 78 कि.ग्रा. स्वर्ण ।

2 सूर्या शर्मा 68 कि.ग्रा. रजत ।

3 आशुतोष वर्मा 59 कि.ग्रा. रजत।

4 कनिष्का शर्मा 68 कि.ग्रा. रजत।

5 हरमन सिंह गिल 55 कि.ग्रा. कांस्य।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles