भोपाल: पूर्व वर्ल्ड न.2 व नेशनल चैम्पियन क्यूईस्ट भोपाल के कमल चावला ने 11वीं एशियन 6 रेड स्नूकर प्रतियोगिता में कॉस्य पदक अर्जित किया। रियाद (साउदी अरब) में खेली जा रही चैम्पियनशिप में कमल सेमीफाईनल मुकाबले में हांगकांग के नानसेन वॉन से 5-1 से मुकाबला हार गए। 6 रेड एशियन स्नूकर चैम्पियनशिप में कमल का यह चौथा मैडल है तथा कुल 13वॉ अंतरराष्ट्रीय मैडल है। कमल चावला अब टीम चैम्पियनशिप में भागीदारी करेंगे। जहॉ विगत चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।
एशियन 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में देश को पदक दिलाने वाले पहले खिलाडी हैं। सेमीफाईनल मुकाबले में पहुॅचकर पदक पक्का करने वाले कमल सेमीफाईनल में पहले दो फ्रेम 15-38, 0-59 से गंवा बैठे। तीसरा फ्रेम 42-24 से जीतकर उन्होंने वापसी का प्रयास किया। किन्तु नानसेन वॉन ने अगले तीनों फ्रेम संघर्ष कर 46-28, 43-25, 35-26 से अपने पक्ष में कर इस रोमांचक मुकाबले पर विराम लगाया।