नई दिल्ली: ओलंपिक और विश्व चैंपियन भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने बुधवार को पेरिस में होने वाली डायमंड लीग में शामिल होने पर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि वह ओलंपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं जिसकी वजह से वह इस लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नीरज ने इस लीग से अपना नाम वापस लिया है। हालांकि, अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि पेरिस डायमंड लीग इस सीजन उनके प्रतियोगिता कैलेंडर का हिस्सा नहीं थी।
नीरज ने ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी को नमस्कार। बस स्पष्ट करना चाहता हूं कि पेरिस डायमंड लीग इस सीजन मेरे प्रतियोगिता कैलेंडर का हिस्सा नहीं थी। मैंने इसे नाम वापस नहीं लिया है। मैं ओलंपिक खेलों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद और प्रतिस्पर्धा करने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं।”
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने पावो नूरमी खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी। नीरज ने ओलंपिक से पहले हुए इन खेलों में 85.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे थे। नीरज इस टूर्नामेंट में पहले पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने तीसरे प्रयास में शानदार वापसी की थी और अंत तक अपनी बढ़त को कायम रखने में सफल रहे थे।
पिछले सप्ताह भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने उन्हें राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से छूट दे दी थी जो सभी भारतीय एथलीटों के लिए अनिवार्य प्रतियोगिता थी। एएफआई ने कहा था कि घरेलू प्रतियोगिता और सात जुलाई को डाइमंड लीग के बीच कम समय होने के कारण उन्हें यह छूट दी गई। एएफआई के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने कहा था, “हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रत्येक एथलीट भारत में अंतर राज्यीय चैंपियनशिप में भाग लेगा। लेकिन पेरिस डाइमंड लीग अंतर राज्यीय चैंपियनशिप से टकरा रही है और हमें लगता है कि ओलंपिक खेलों से पहले पेरिस डाइमंड लीग उसके (चोपड़ा) लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी इसलिए वह एकमात्र व्यक्ति है जिसे फेडरेशन कप में भाग लेने की विशेष अनुमति दी गई है।”
चोपड़ा ने हालांकि पिछले महीने संकेत दिया था कि उनका कार्यक्रम उनके शरीर की स्थिति के अनुसार तय होगा। चोपड़ा ने कहा था, “हमारे बीच चर्चा हुई कि मैं अंतर राज्यीय चैंपियनशिप (27 से 30 जून) में खेलूंगा और यह हरियाणा के पंचकुला में होगी लेकिन पेरिस ओलंपिक और इसके बीच काफी कम समय है। मैं दोहा में खेल रहा था तो भारत के करीब है। इसके अलावा राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप और ओलंपिक के बीच पेरिस डाइमंड लीग (सात जुलाई) है। इसलिए हमने यहां (फेडरेशन कप) हिस्सा लेने का फैसला किया। आगे की प्रतियोगिता कैलेंडर पर फैसला हालात और शरीर की स्थिति के अनुसार किया जाएगा। अन्यथा, मैं यहां से पेरिस जाऊंगा।”