ग्वालियर: खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के स्थानीय दर्पण मिनी स्टेडियम के पूर्व खिलाड़ी अंकित पाल (अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) एवं लव कुमार का चयन खेलकोटे के तहत भारतीय रेलवे में हुआ है।अंकित पाल नॉर्थ सेंटर रेलवे प्रयागराज एवं लव कुमार सेंट्रल रेलवे मुंबई की हॉकी टीम से खेलते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि उक्त दोनों खिलाड़ियों ने हॉकी की शुरुआत दर्पण मिनी स्टेडियम में शिक्षक अविनाश भटनागर से हॉकी का ककहरा सीख कर अपना सफर प्रारंभ किया था उसके बाद यह दोनों खिलाड़ी मध्य प्रदेश शासन की राज्य पुरुष हॉकी अकादमी भोपाल में चयनित होकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं।अंकित पाल एवं लव कुमार को खेल कोटि के तहत नौकरी मिलने पर उनके प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।