नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 4 जुलाई को सुबह दिल्ली पहुंची। इसके बाद पीएम मोदी ने पूरे भारतीय टीम से मुलाकात की और टीम इंडिया को बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, लेकिन एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जो इमोशनल कर देने वाली है। वो तस्वीर है टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। इस तस्वीर में पीएम मोदी ऋषभ पंत को गले लगा रहे हैं और उन पर अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसमें दिख रहा है को पीएम मोदी ने ऋषभ पंत से हाथ मिलाया, फिर उन्हें गले लगाया और उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद भी दिया। ये शायद इस वजह से भी था क्योंकि ऋषभ पंत जिस तरह के हादसे के बाद मैदान पर वापस आए और देश के लिए खेला वो अपने-आप में काफी प्रेरणादायक है। ऋषभ पंत भीषण कार हादसे का शिकार हो गए थे और फिर उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर मैदान पर वापसी की। पहले उन्होंने आईपीएल 2024 में खेला और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देश का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान पंत ने कुछ अच्छी पारियां भी खेली और विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया। पंत ने भी भारत के विश्वविजेता बनने में अहम भूमिका निभाई।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने साल 2013 के बाद यानी 11 साल के बाद आईसीसी का कोई खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को करीबी मैच में 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। साल 2007 में जिस तरह की खुशी पूरे देश को एमएस धोनी ने दी थी एक बार फिर से रोहित शर्मा ने भी देश को वैसा ही गौरव का पल दिया। टीम इंडिया की इस उपलब्धि के बाद बीसीसीआई ने पूरे टीम को ईनाम के रूप में 125 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान किया।