इंदौर: इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित शांतिलाल मेहता स्मृति नकद इनामी इंदौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में नैवैद्य तोड़े और युवराज तिवारी ने उलटफेर कर 19 वर्ष वर्ष बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, 17 वर्ष बालक एकल में आराध्य भंडारी, भव्य पुरोहित, काव्य शर्मा, आरवराज सिंह बग्गा, जय सोनी, युवराज तिवारी, नैवेद्य तोंडे और ओम पटेल 17 वर्ष बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में हैं, नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में हो रही स्पर्धा में 19 वर्ष बालक एकल के तीसरे दौर में नैवेद्य तोंडे ने पहले क्रम के प्रणव चौधरी को 15-9, 15-11 सेऔर युवराज तिवारी ने दूसरे क्रम के सार्थक कश्यप को 9-15, 15-8, 15-12 से हराकर उलटफेर किया।
17 वर्ष बालक एकल के चौथे दौर में आरव राज सिंह बग्गा ने अनय कृष्ण बिंजु को 15-12, 13-15, 15-12 से और ओम पटेल ने दूसरे क्रम के प्रग्यान सलुजा को 15-10, 15-6 से और नैवेद्य तोंडे ने अमर रत्नेरे को 15-4, 15-10 से पराजित किया, आस्था शर्मा 17 वर्ष बालिका एकल में विभी मित्र, तमन्ना सिंधा, आस्था शर्मा, जीवल बत्रा, आरोही शुक्ला, श्रेयसी मालवीय, सकीना रंगवाला और अरन्या तनेजा क्वार्टर फाइनल में आई, 19 वर्ष बालिका एकल में आध्या जैन, सुहानी पाठक, कनक रायकर, आरोही शुक्ला, आस्था शर्मा, जीवल बत्रा, रोहिनी पाठक क्वार्टर फाइनल में हैं, 17 वर्ष बालक युगल में आराध्य भंडारी और भव्य पुरोहित, जय सोनी और नील जैन।
अर्जुन रघुवंशी और दुष्यंत मेहता एवं भव्य चढोकर और प्रणव शर्मा 17 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में आए, ओम पटेल, भव्य पुरोहित, सुर्यप्रतापसिंह, काव्य शर्मा, प्रग्यान सलुजा, प्रफुल्ल पाठक 19 वर्ष बालक एकल के क्वार्टर फाइनल में हैं, अथर्व तारे और आयुषी दुबे, कृतग्य चौधरी और कृति तिवारी, प्रफुल्ल पाठक और रोहिणी पाठक एवं विश्वेश्वर चौहान और अवनी नेकिए 19 वर्ष मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में आए, 17 वर्ष मिश्रित युगल में जापांश अहुजा और अरन्या तनेजा एवं वेदांत त्रिपाठी और श्रियसी मालवीय सेमीफाइनल में पहुंचे, जयेश दिवाकर और सुर्यप्रतापसिंह, अथर्व तारे और कृतग्य चौधरी एवं कनिष्क माल्वे और सोहम जकड़ी 19 वर्ष बालक युगल के सेमीफाइनल में आए, यह 51 हजार रुपए इनामी राशि स्पर्धा है