भोपाल: भोपाल जिला बास्केटबॉल टीम के युवा खिलाड़ी रोहन शेजवाल का चयन भारतीय अंडर-19 बास्केटबॉल टीम में हुआ है। वे 2018 से मॉडल स्कूल टी.टी नगर में एनआईएस बास्केटबॉल कोच यशवन्त सिंह कुशवाह से नियमित ट्रेनिंग ले रहे हैं। मैनिट भोपाल के बास्केटबॉल कोर्ट और सुभाष एक्सीलेंस स्कूल के सहयोग से बरसात के मौसम में उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता की तैयारी की गई थी। रोहन ने मप्र की ओर से अंडर-14, अंडर-17 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें 2020 में एनबीए जूनियर के लिए भी चुना गया था। भारतीय जूनियर टीम जल्द ही श्रीलंका में आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेगी।