39.6 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

भोपाल में 13 जुलाई से होगी 10 लाख रुपये की इनामी राशि वाली शतरंज प्रतियोगिता

भारत के अलावा इजराइल, बांग्लादेश, अमेरिका,जिम्बाम्बे के खिलाड़ी करेंगे शिरकत

भोपाल: पहली यूनिकार्न इंटरनेशनल फीडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 का आयोजन 13 से 17 जुलाई तक टीआईटी कालेज भोपाल में किया जाएगा। यह भोपाल में बड़े स्तर पर कुल 10 लाख की ईनामी राशि वाली पहली यूनिकार्न इंटरनेशनल फीडे रेटेड ओपन चेस टूर्नामेंट 2024 का आयोजन होगा।उक्त प्रतियोगिता की जानकारी प्रेस को देते हुए आयोजन सचिव रवि श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें भारत के अलावा इजराइल, बांग्लादेश, अमेरिका, जिम्बाम्बे के शतरंज खिलाड़ी भी खेलेंगे। कुल इनामी राशि 10 लाख रुपये रहेगी। जबकि कुल 142 ट्राफियों के लिए मुकाबले खेले जाएंगे।

यह प्रतियोगिता आल इंडिया चेस फेडरेशन, फीडे, मप्र चेस एडहाक कमेटी के सहयोग से यूनिकार्न चेस अकादमी द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतियोगिता के तहत विभिन्न वर्गाें के 117 विजेता खिलाड़ियों को चेस डाट काम गोल्ड मेंबरशिप दी जाएगी। साथ ही 10 को नर्चर नियाे और 64 को चेस एक्स प्लस की मेंबरशिप भी दी जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मंत्री कैलाश विश्वास सारंग द्वारा सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा। इस मौके पर प्रतियोगिता के सरंक्षक पूर्व संचालक सीबीआई ऋषि कुमार शुक्ला, संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग रवि गुप्ता, चिरायु अस्पताल के संचालक अजय गाेयनका एवं टी.आई.टी. ग्रुप के चेयरमैन डॉ. करसोलिया जी मौजूद रहेंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सभी खिलाड़ी 12 जुलाई को भोपाल पहुंच जाएंगे। प्रतियोगिता नौ राउंड में खेली जाएगी। प्रतियोगिता का समापन 17 जुलाई को शाम पांच बजे से किया जाएगा। इसमें जीएम,आईएम, डब्ल्यूजीएम, डब्ल्यूआईएम खिलाड़ियों को निश्शुल्क एंट्री दी जाएगी। म. प्र. के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर: माधवेंद्र प्रताप शर्मा, कुशाग्र श्रीवास्तव, कामद मिश्रा, अविका पवार, कनिष्का चौधरी और चार्वी मेहता।पत्रकार वार्ता में भोपाल शतरंज संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव सविता श्रीवास्तव व आयोजन मंडल से विक्रम सिंह तोमर,प्रमोद शुक्ल ,अनमोल श्रीवास्तव एवं अदिति श्रीवास्तव ने पत्रकार जानकारी साझा की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles