नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में रविवार (7 जून) को साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को 6 विकेट से हारकर पहली जीत दर्ज की। इससे पहले उसे दो मैचों में हार मिली थी। छह टीमों की लीग में साउथ अफ्रीका चैंपियंस एकमात्र टीम है, जिसका खाता नहीं खुला है। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को क्रिस गेल और चैडविक वॉल्टन के अर्धशतक की मदद से 5 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका चैंपियंस के लिए एशवेल प्रिंस ने 35 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए। इसके अलावा डेन विलास ने 17 गेंद पर नाबाद 44 रन ठोके। रिचर्ड लेवी ने 20, जैक कैलिस ने 18 और जस्टिन ओंटोंग ने 11 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेसन मोहम्मद ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा सैमुअल बद्री ने 1 विकेट लिया।
वेस्टइंडीज चैंपियंस के लिए क्रिस गेल ने 40 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। चैडविक वॉल्टन ने 29 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ ने 22 और क्रिर्क एडवर्ड्स ने नाबाद 12 रन बनाए। जोनाथन कार्टर ने 6 रन बनाए। एश्ले नर्स गोल्डेन डक हुए। साउथ अफ्रीका के लिए वर्नोन फिलेंडर ने 2 विकेट लिए। चार्ल्स लैंग्वेल्ट और नील मैकेंजी ने 1-1 विकेट लिए। डेल स्टेन विकेट नहीं ले सके।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 की अंक तालिका की बात करें तो पाकिस्तान 3 में से 3 मैच जीतकर शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। इंडिया 3 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 3 मैचों में 1 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 3 मैचों में 1 जीत के साथ 5वें नंबर पर है। साउथ अफ्रीका 3 में से 3 मैच हारकर आखिरी पायदान पर है।