नई दिल्ली: मेजर लीग क्रिकेट 2024 में टेक्सास सुपर किंग्स ने अपना दूसरा मैच खेला लेकिन उनके हिस्से में पहली जीत नहीं आई। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टेक्सास का सामना वॉशिंगटन फ्रीडम के साथ था। डु प्लेसिस ने लीग के पहले मैच में शतक जमाया। हालांकि उनके इस शतक पर पानी फिर गया और उनकी टीम के हिस्से में जीत नहीं आई। इस मैच पर पानी फिर गया।
वॉशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टेक्सास ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 20 ओवर में 203 रन बनाए। फाफ डुप्लेसिस ओपनिंग करने उतरे और 58 गेंदों पर 100 रन बना डाले। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज डेविड कॉनवे ने 26 गेंदों में 39 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए। वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से अमेरिका के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके सौरभ नेत्रालवलकर ने दो, मार्को यानसेन, अकील हुसैन और जे डिल ने 1-1 विकेट लिया है। सौरभ ने फाफ डु प्लेसिस और कॉनवे का अहम विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत भी अच्छी रही थी। उन्होंने चार ही ओवर में 62 रन बना लिए थे। ट्रैविस हेड 12 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रही थी जिसमें चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ 1 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने इस पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया था। चार ओवर के बाद बारिश आ गई और मैच फिर से शुरू नहीं हो सका। इसी कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया। वॉशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स का यह दूसरा मैच है। फ्रीडम ने अपना मैच के मुंबई इंडियंस न्यू यॉर्क के खिलाफ था। इस मैच में बारिश हो गई थी जिसके कारण फैसला डीएलएस से किया गया। टीम ने यह मैच चार रन से जीता था। वहीं टेक्सास सुपर किंग्स को अपने पहले मैच में लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 12 रन से हार मिली थी। टीम का जीत का खाता अब तक नहीं खुल पाया है।