40.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

IND vs ZIM: 36 गेंदों पर गिल ने जड़ा अर्धशतक, भारत का स्कोर 117/2

नई दिल्ली: आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहाहै। इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज में 1-2 से बढ़त बनाना चाहेगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत को दूसरा झटका 81 रन के स्कोर पर लगा। सिकंदर रजा ने अभिषेक शर्मा को आउट किया। वह इस मैच में सिर्फ 10 रन बना सके। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को पहला झटका सिकंदर रजा ने 67 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। वह 27 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए। इस मैच में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा उतरे हैं।

पावरप्ले समाप्त हो चुका है। सलामी जोड़ी के बीच 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है। शुभमन गिल 19 पर 27 और यशस्वी जायसवाल 18 पर 27 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/0 है। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। भारत की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
भारत : यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।

जिम्बाब्वे : तदिवनाशे मारुमनी, वेस्ले मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा।

भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे खेलते नजर आएंगे। मुकेश कुमार की जगह खलील अहमद को मौका मिला है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। जहां तक जिम्बाब्वे का सवाल है तो उसे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। हरारे स्पोटर्स क्लब की पिच पर अतिरिक्त उछाल में स्पिनर रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को खेलना मुश्किल हो रहा था। मेजबान कप्तान सिकंदर रजा चल नहीं पा रहे, जबकि बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नहीं दिख रहे। पहले मैच में 13 रन से अप्रत्याशित हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने समय पर सही फैसला लेते हुए पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ खेला। कप्तान गिल को पहले दो मैचों में मिली नाकामी के बाद एक अच्छी पारी खेलनी होगी।

यशस्वी जायसवाल प्लेइंग-11 में बी साइ सुदर्शन को रिप्लेस कर सकते हैं जो पहले दो मैचों के लिए ही स्क्वॉड में चुने गए थे। वहीं, सैमसन ध्रुव जुरेल की जगह प्लेइंग-11 में एंट्री पा सकते हैं। टी20 विश्व कप में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे शिवम दुबे को रियान पराग की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पराग पहले टी20 में दो रन बना सके थे, जबकि दूसरे में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। कप्तान शुभमन अंडर 14 दिनों के अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ यह नाइंसाफी होने नहीं देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर ऐसा होता है तो यशस्वी या अभिषेक में से किसी एक को बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरना होगा। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले सैमसन को पांचवें नंबर पर उतरना पड़ सकता है और ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है।

साथ ही ऐसा होता नहीं है कि एक यादगार पारी खेलने के बाद किसी बल्लेबाज को अगले मैच में बाहर कर दिया जाए। वैसे ईशान किशन, मनोज तिवारी और करूण नायर यह झेल चुके हैं। तिवारी को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में पहले वनडे शतक के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था, जबकि नायर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद टीम में जगह नहीं पा सके थे। ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने के बाद अगले मैच में बेंच पर बैठा दिए गए थे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अभिषेक को टीम में क्या रोल दिया जाता है। टीम मैनेजमेंट के लिए यह चिंता का सबब होगा। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने दूसरे मैच में 46 गेंद में शतक लगाया था। हालांकि, भारत की पहली पसंद की टी20 टीम में रिजर्व ओपनर होने के कारण जायसवाल का शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत का दावा पुख्ता लगता है। जायसवाल ने 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से और 161 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं। हालांकि, भारतीय टीम आमतौर पर विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ नहीं करती।

टी20 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों की वापसी के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार को यहां तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा में से एक का चयन काफी मुश्किल होगा। जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उनकी वापसी से टीम इंडिया मजबूत हुई है। पहला टी20 गंवाने के बाद दूसरे टी20 में भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया था। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 बुधवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में ही खेला जाएगा। टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज में 1-2 से बढ़त बनाना चाहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles